
अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान ने बोला झूठ, तालिबान सरकार और भारत ने खोली पोल
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान लगातार अलग-अलग मामलों को लेकर झूठ बोल रहा है. ऐसे ही एक और झूठ को इस बार अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने बेनकाब किया है. पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने अफगान इलाके में मिसाइलों से हमला किया है.
तालिबान सरकार में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खावरिजमी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के ऐसे किसी भी हमले का कोई आधार नहीं है, ये दावा पूरी तरह निराधार है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत के मिसाइल हमलों में अफगानिस्तान का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. हालांकि, तालिबान सरकार ने इस दावे को झूठा बताया और संकेत दिया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
‘अफगान जनता अब अच्छी तरह समझती है कि उनका सच्चा दोस्त कौन है’
भारत के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि अफगान जनता अब अच्छी तरह समझती है कि उनका सच्चा दोस्त कौन है और कौन बार-बार उनकी संप्रभुता का उल्लंघन करता आया है.भारत का ये बयान पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार अभियान को जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है.
हाल ही में पाकिस्तानी आर्मी ने एक प्रोपेगेंडा फैलाया था कि उन्होंने भारत का राफेल गिरा दिया है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसका खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि जब सही समय होगा तब आधिकारिक तौर पर इसके बारे में सूचना दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो शुरू से ही झूठ बोल रहा है. 1947 में जब पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में हमला किया तो उन्होंने यूनाइटेड नेंशस से भी झूठा बोला कि इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. जब भारत की फौज और यूएन के प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ये घुसपैठ पाकिस्तान की फौज ने की है.
ये भी पढ़ें:
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You