
Operation Sindoor: दहशतगर्दों के जनाजे में आतंकवादी के पीछे खड़े नजर आए Pak Army के अफसर, MEA ने जारी की तस्वीर
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में खूंखार आतंकवादी भी नजर आया, जिसके पीछे पाक आर्मी खड़ी थी. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार (8 मई, 2025) को प्रेस कांफ्रेंस में एक फोटो दिखाई, जिसमें आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में सेना के साथ एक आतंकवादी भी खड़ा हुए नजर आ रहा है.
विक्रम मिसरी ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों के जनाजे पाकिस्तानी झंडे में लिपटे थे और उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हमले में मारे गए ये लोग आतंकी थे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को इस तरह सम्मान देना शायद पाकिस्तान की आदत है, लेकिन ये हमारे लिए खास मायने नहीं रखता है.
विक्रम मिसरी ने कहा कि हमने हमले के बाद की कवरेज देखी और आतंकियों के जनाजे भी देखे, जो पाकिस्तान के झंडे में लिपटे थे. उन्होंने जनाजों की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान आरोप लगाता है कि इस तरह पाकिस्तान क्या संदेश दे रहा है क्योंकि तस्वीर में एक खूंखार आतंकी सबसे आगे खड़ा दिख रहा है और उसके पीछे पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी खड़े हैं.
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ये भी दावा कर रहा है कि भारत ने जानबूझकर धार्मिक संस्थानों पर हमले किए, लेकिन ये पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत में क्रॉस बॉर्डर आतंकी गतिविधियां करवाई जाती हैं. विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान धार्मिक संस्थानों का इस्तेमाल खूंखार और प्रशिक्षित आतंकियों को पनाह देने के लिए करता है, ताकि उन्हें कवर किया जा सके.
विक्रम मिसरी ने कहा, ‘कल पाकिस्तान ने जम्मू और पुंछ में सिख समुदाय और एक गुरुद्वारे पर लक्षित हमला किया, जिसमें कुछ सिख भी आ गए और तीन की जान चली गई और कुछ घायल भी हुए हैं. उसके हमलों का निशाना आम नागरिक बने हैं. कल सुबह से लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर वह लगातार फायरिंग कर रहा है, जिसमें अब तक 16 की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You