
आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे पाकिस्तान… अमेरिका ने लगाई PAK को फटकार, कहा- हालात न बिगाड़ें
Operation Sindoor: पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिशों के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है. अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद पर पाकिस्तान कड़े कदम उठाए. मार्को रुबियो ने कहा कि पाकिस्तान हालात न बिगाड़े.
‘आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे पाकिस्तान’
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “इस बात पर चर्चा है कि पाकिस्तान आतंकवादी हमले के संबंध में जो कुछ हुआ है, उसकी स्वतंत्र जांच चाहता है. हम चाहते हैं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए और हम इस दिशा में किसी भी प्रयास का समर्थन करते हैं. हम भारत और पाकिस्तान से इस मामले में जिम्मेदाराना समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह करते हैं. अभी दोनों सरकारों से कई स्तरों पर बातचीत चल रही है.”
भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई
पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई 2025) को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को आसमान में ही तबाह कर दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फोन पर बात की थी. उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों में तुरंत तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया. इस दौरान एस जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की टारगेटेड और नपी तुली प्रतिक्रिया के बारे में बताया.
मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ से की थी बात
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को भी फोन किया और दक्षिण एशिया क्षेत्र में उभरते हालात पर चर्चा की. रुबियो ने कहा था कि अमेरिका दक्षिण एशिया की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है, क्योंकि वह इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. रुबियो ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत दोनों को तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You