
जान बचाकर भागी PAK आर्मी! BLA का दावा- कर लिया एक-तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा
बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि उसने एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया है. बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना अपनी चौकी छोड़कर भाग चुकी है. बीएलए ने अफगानिस्तान-ईरान से सटे हिस्से पर कब्जे का दावा किया है. इस बीच पाकिस्तान के कई इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बयान जारी कर कहा कि उसने मस्तूंग और लाखी में पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों पर छह अलग-अलग हमले किए. इन हमले में पाकिस्तानी सेना, उसके खुफिया और कम्युनिकेशन टॉवर को निशाना बनाकर रिमोट कंट्रोल आईईडी से और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमले किए.
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर मुख्यालय को हथियारबंद लोगों ने निशाना बनाया. क्वेटा के जंगल बाग के कंबरानी रोड पर अज्ञात लोगों ने पाकिस्तानी सेना के कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट को निशाना बनाया और कई विस्फोटों के बाद गोलीबारी की.
पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई 2025) की रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए लाहौर और कराची में जवाबी कार्रवाई की है.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You