Sun. Jul 27th, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

Operation Sindoor: 80 फाइटर जेट.. कितनी भयानक थी PAK पर भारत की एयरस्ट्राइक, शहबाज शरीफ ने खुद किया खुलासा

operation-sindoor:-80-फाइटर-जेट.-कितनी-भयानक-थी-pak-पर-भारत-की-एयरस्ट्राइक,-शहबाज-शरीफ-ने-खुद-किया-खुलासा

Operation Sindoor: 80 फाइटर जेट.. कितनी भयानक थी PAK पर भारत की एयरस्ट्राइक, शहबाज शरीफ ने खुद किया खुलासा

Pakistani PM Shehbaz Sharif on Indian Strikes: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार (7 मई) के तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला कर दिया. यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई के तौर पर किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले का लेकर एक बयान दिया है.

शहबाज शरीफ ने बुधवार (7 मई, 2025) को पाकिस्तानी संसद में कहा, “पाकिस्तान की सेना भारत के हमले के लिए तैयार थी.” इस दौरान उन्होंने अपनी सेना की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना भी की.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने संसद में किए कई दावे

दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की संसद के सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने पांच भारतीय विमानों को नष्ट कर दिया. हालांकि, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.

उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत ने हमले की पूरी तैयारी की थी. कल रात हुए हमले में 80 भारतीय विमान शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणाली के जरिए खतरे को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया.’’ इसके अलावा शहबाज शरीफ ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तानी वायुसेना और उसके प्रमुख की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों को भारत की योजनाओं के बारे में पहले से खुफिया जानकारी थी.

बिना सबूत के पाकिस्तानी संसद में शहबाज शरीफ ने किए कई दावे

उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश किए बिना दावा किया, ‘‘हमने राफेल फाइटर जेट समेत दुश्मन के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया और दो भारतीय ड्रोन को भी मार गिराया.’’ राफेल विमानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने उनकी प्रणालियों को जाम कर दिया.

हमारी सेना चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर है- शहबाज

शहबाज ने कहा, ‘‘हमारे सशस्त्र बल चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर हैं और मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की पारदर्शी ढंग से अंतरराष्ट्रीय जांच की पेशकश की थी और दावा किया कि भारत ने सहयोग के बजाए आक्रामकता से जवाब दिया. वहीं, पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, “भारत के हमलों के बावजूद पाकिस्तान ने संयम बरता है.

NSC की बैठक में पाकिस्तान ने भारतीय कार्रवाई की निंदा की

बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी संसद में संबोधन से पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमे यह भी कहा गया कि NSC की बैठक में इस हमले को भारत की बिना उकसावे वाली और गैरकानूनी कार्रवाई करार दिया गया और कहा गया कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद स्पष्ट रूप से इसकी निंदा करती है.

भारत की मिसाइलों से 26 लोग मरे और 46 घायल- पाकिस्तानी सेना

इससे पहले दिन में, पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 घायल हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार (6 मई) की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है.

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM