
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना के इस एक्शन के बाद से PAK में दहशत का माहौल है. पाकिस्तान में बुधवार को हुई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह खान का बयान सामने आया है.
मीडिया से बात करते हुए राणा सनाउल्लाह खान ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना प्रमुख ने दुनिया से वादा किया है कि अगर भारत ने तनाव नहीं बढ़ाया तो पाकिस्तान कोई गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई नहीं करेगा. भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि हमने माकूल जवाब दिया है और अगर वे (भारत) आगे भी कोई कार्रवाई करते हैं तो हम और भी तगड़ा जवाब देंगे.
‘सेना तय करेगी कि भारत की एयर स्ट्राइक का जवाब कब देना है’
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार ने कहा कि हमारी सेना के बड़े अधिकारी तय करेंगे कि भारत की एयर स्ट्राइक का जवाब कब देना है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार भारत के हमले का जवाब देने का अधिकार रखता है और सैन्य नेतृत्व परिस्थितियों के अनुसार उचित जवाब दिया जाएगा.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेता राणा सनाउल्लाह खान ने जियो न्यूज के एक कार्यक्रम कैपिटल टॉक में बोलते हुए कहा कि देश की रक्षा के संरक्षक के रूप में उनके पास ये अधिकार है और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में भी इस पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के नेतृत्व और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने देश से वादा किया था कि अगर भारत ने आक्रामकता दिखाई तो हम उसे और कड़ा जवाब देंगे और हमने यह हासिल किया.
भारत की एयर स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने तुर्की, अफगानिस्तान, चीन और दुनिया के कई देशों के नेताओं से बात कर अपनी चिंता व्यक्त की. तुर्की और चीन ने पाकिस्तान के प्रति एकजुटता जाहिर की और दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें:
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You