Sun. Jul 27th, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

सिंधु में खून बहाने की धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो का यू-टर्न, अब भारत से ही मांगने लगे मदद

सिंधु-में-खून-बहाने-की-धमकी-देने-वाले-बिलावल-भुट्टो-का-यू-टर्न,-अब-भारत-से-ही-मांगने-लगे-मदद

सिंधु में खून बहाने की धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो का यू-टर्न, अब भारत से ही मांगने लगे मदद

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा. भारत के एक्शन को देखते हुए अब बिलावल भुट्टो के चेहरे पर डर साफ-साफ दिखाई देने लगा है. बिलावल ने मंगलवार (6 मई, 2025) को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति के लिए तैयार है. 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाक की नेशनल असेंबली में कहा, ‘अगर भारत शांति के रास्ते पर चलना चाहता है तो उन्हें खुले हाथ से आना चाहिए ना कि मुट्ठियों को बंद करके. उन्हें सबूतों के साथ आना चाहिए, ना कि मनगढंत बातों के साथ. आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें.’

पाकिस्तान के लोग घुटने नहीं टेकेंगे: बिलावल

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल ने कहा, ‘यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान के लोग घुटने टेकने के लिए नहीं बने हैं. पाकिस्तान के लोगों में लड़ने का संकल्प है, इसलिए नहीं कि हम संघर्ष पसंद करते हैं, बल्कि इसलिए कि हम स्वतंत्रता पसंद करते हैं.’

आतंकवाद से पीड़ित होने का करने लगे विलाप 

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान का पहलगाम हमले में कोई हाथ नहीं है, जिसके लिए उसे दोष दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है. पाकिस्तान में विदेशी प्रायोजित आतंकी लगातार खून बहा रहे हैं. पाकिस्तान ने आतंकी हमलों में मारे गए अपने सैनिकों और स्कूली बच्चों को देखा, आतंक को हमसे ज्यादा किसी ने नहीं झेला है.

आतंक से मिलकर लड़ना होगा: बिलावल भुट्टो 

बिलावल भुट्टो ने कहा कि आतंकवाद से केवल हथियारों से नहीं लड़ा जा सकता है. इस खतरे से विचार, शिक्षा, आर्थिक सुधार और एकता से लड़ना होगा. भारत की ओर इशारा करते हुए बिलावल ने कहा कि आतंक को दूसरे देशों को बदनाम करके नहीं हराया जा सकता, बल्कि उन शिकायतों को दूर करके हराया जा सकता है जो इसे जन्म देती हैं. 

शहबाज शरीफ ने की अच्छी शुरुआत: बिलावल

पीपीपी चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच कराने का ऑफर देकर अच्छी शुरुआत की है. भारत को आगे बढ़कर इसे स्वीकार करना चाहिए ताकि दोनों देशों के सहयोग से गुनाहगारों को पकड़कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके. 

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM