
‘नागरिकों को निशाना बनाना गलत’, पहलगाम हमले की UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की निंदा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अमेरिका, इजरायल समेत दुनिया के कई देशों ने कड़ी आलोचना की है. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में इस बार सबसे ज्यादा बढ़ गया है. मुझे यह देखकर दुख होता है कि रिश्ते उबाल की स्थिति में पहुंच गए हैं.
‘नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य’
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा कि मैं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद लोगों की भावनाओं को समझता हूं. मैं एक बार फिर उस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना गलत है.
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र किसी भी ऐसी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नए सिरे से प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे. UN के महासचिव ने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया.
क्षेत्र और दुनिया भारत-पाक के बीच टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती
यूएन महासचिव ने कहा कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. नागरिकों पर हमला बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जिन लोगों ने भी ये आतंकी हमला किया है उनको कानून के दायरे में लाकर कठोर सजा देनी चाहिए.
मैं भारत और पाकिस्तान की सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह करता हूं जो स्थिति को और गंभीर कर सकती हैं. क्षेत्र और दुनिया इन दोनों देशों के बीच टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती, जिसके लाखों लोगों के लिए दुखद परिणाम हो सकते हैं. मैं दोनों पक्षों से संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का सम्मान करते हुए अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति में शामिल होने का आह्वान करता हूं.
ये भी पढ़ें:
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You