
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकियों और उसके पनाहगारों को कल्पना से परे सजा देने की बात कही है. वहीं कई देशों में भी इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच लंदन में एक शख्स ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ विरोध किया और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का साथ देने की बात कही है.
विदेशी नागरीक ने लगाए जय महाराष्ट्र के नारे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विदेशी नागरीक ने कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ है इसलिए मैं भारत के साथ हूं. महाराष्ट्र जिंदाबाद…जय महाराष्ट्र… कश्मीर भारत में है.” विदेशी नागरीक ने महाराष्ट्र सरकार की तारीफ भी की. इस शख्स के नारे का वहां मौजूद कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने विरोध किया, लेकिन उन्होंने बोलाना जारी रखा. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट में जय महाराष्ट्र लिखा.
View this post on Instagram
यूएन और अमेरिका के सामने गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद पूरा देश आतंकियों के आका पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रही है. पाकिस्तान के भीतर इतना डर भरा है कि उनके मंत्री देर रात को बयान देते हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान कभी अमेरिका तो कभी संयुक्त राष्ट्र के सामने गिड़गिड़ा रहा है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार (5 मई 2025) को कहा कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है. वहीं सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के पीएम मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You