Sun. Jul 27th, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

Tel Aviv Airport Attack: तेल अवीव में एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला, एयर इंडिया समेत अन्य एयरलाइंस ने रद्द कीं उड़ानें

tel-aviv-airport-attack:-तेल-अवीव-में-एयरपोर्ट-पर-मिसाइल-हमला,-एयर-इंडिया-समेत-अन्य-एयरलाइंस-ने-रद्द-कीं-उड़ानें

Tel Aviv Airport Attack: तेल अवीव में एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला, एयर इंडिया समेत अन्य एयरलाइंस ने रद्द कीं उड़ानें

Air India Suspend Flights: इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव के एयरपोर्ट हुए मिसाइल हमले के बाद रविवार (4 मई, 2025) को भारत की एयर इंडिया समेत कईं एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से इजराइल की ओर दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के निकट गिरी, जिससे हवा में धुएं का गुबार फैल गया और यात्रियों में दहशत फैल गई.

इजरायली एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि 8 लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. तेल अवीव के लिए परिचालन स्थगित करने की घोषणा करने वाली एयरलाइनों में जर्मनी की लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, एयर इंडिया और अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स शामिल हैं. 

एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने 7 मई तक उड़ानें की स्थगित
लुफ्थांसा ने कहा कि 6 मई तक तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. इसके अलावा यूरोविंग्स, स्विस, ऑस्ट्रियन और ब्रुसेल्स एयरलाइंस की तरफ से भी कहा गया है कि वह वर्तमान स्थिति के कारण सेवाएं रोक रहा है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश एयरवेज ने बताया है कि 7 मई तक तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित किया जा रहा है. हम लगातार परिचालन स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं और हमने 7 मई तक BA-405 सहित तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है.

एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ानें 6 मई तक निलंबित रहेंगी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी. हमारे कर्मचारी ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि हम परिचालन स्थितियों पर लगातार नजर रख रहे हैं और हमने बुधवार 7 मई तक तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:

संजौली मस्जिद विवाद पर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, बोले- ‘ऐसी हजारों मस्जिदें गिरेंगी, अगर…’

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM