
भूकंप से फिर कांपी धरती! 7.4 तीव्रता के Earthquake से चिली में दहशत, घरों को खाली करने और सुनामी का अलर्ट
दक्षिण अमेरिकी के दो देशों अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है. यह झटका समुद्र के अंदर आया, जिससे आसपास के इलाकों में भी हलचल महसूस की गई. देश के दक्षिणी छोर के करीब रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे अपना इलाका खाली कर दें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तटीय क्षेत्रों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. भूकंप के तेज झटके के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. नेशनल डिजस्टर प्रिवेंशन एंड रिस्पांस सर्विस ने कहा कि सुनामी की चेतावनी के कारण, मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है.
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के शहर उशुआइया से 219 किलोमीटर (173 मील) दक्षिण में समुद्र के नीचे था. भूकंप के तेज झटके के साथ ही लोग घरों से निकलकर खाली स्थान की तरफ भागने लगे. फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चिली के पुंटा एरेनास और अर्जेंटीना के रियो गालेगोस शहरों में भी कंपन महसूस किए गए.
मैगलन चिली का सबसे बड़ा और सबसे दक्षिणी क्षेत्र है और सबसे कम आबादी वाला क्षेत्र है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 में इसकी कुल आबादी लगभग एक लाख 66 हजार थी. चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि भूकंप से निपटने के लिए देश के सभी संसाधन उपलब्ध हैं.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You