
क्या पाकिस्तान की मदद करेंगे एर्दोगन? भारत से तनाव के बीच इस्लामाबाद पहुंचे तुर्की एयर फोर्स के क
Turkey Reacton over India-Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्की ने इस्लामाबाद के साथ अपनी सैन्य भागीदारी बढ़ा दी है. लेफ्टिनेंट जनरल यासर कोदिओग्लू के नेतृत्व में तुर्की के मिलिट्री डेलिगेशन ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया. तुर्की के लेफ्टिनेंट जनरल का दौरा इस मायने में भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत 24 से 36 घंटों के अंदर उस पर हमला करने वाला है.
तुर्की डिफेंस एजेंसी ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी कि राजनीतिक स्तर पर बातचीत के लिए तुर्की का एक मिलिट्री डेलिगेशन इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया. इससे पहले तुर्किए के छह C-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान रविवार को पाकिस्तान पहुंचे थे, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि तुर्किए पाकिस्तान को सैन्य समर्थन दे सकता है. हालांकि, तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने बाद में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को कोई गोला-बारूद नहीं भेजा गया है.
तुर्की ने बयान जारी कर किया था खंडन
तुर्की ने इससे पहले पाकिस्तान को हथियार भेजने की रिपोर्ट का खंडन किया था. एर्दोगन की ओर से कहा गया था कि हथियारों की डिलीवरी की रिपोर्ट झूठी है. तुर्की ने कहा कि उसका विमान सिर्फ कराची में ईंधन भरने उतरा था, इसके अलावा मिलिट्री ट्रांसफर की सारी रिपोर्ट्स झूठी हैं. तुर्की का ये दावा इसलिए भी सच मालूम होता है क्योंकि कराची से उड़ान भरने के बाद तुर्की का विमान भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करते हुए मलेशिया पहुंचा था.
भारत ने नहीं दिया था कोई रिएक्शन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि तुर्की अगर पाकिस्तान को मदद देता है, तो भारत को इन परिस्थितियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जबकि कुछ एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि भारत सरकार के सैन्य अधिकारी जरूर पाकिस्तान में तुर्की के सैन्य अधिकारी की गतिविधि और संभावित मदद पर नजर रख रहे होंगे, भले ही सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई हो.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You