
Pope Francis News: भारत से जुड़ी पोप फ्रांसिस की वो इच्छा जो रह गई अधूरी
Pope Francis News: पोप फ्रांसिस का भारत के साथ संबंध उम्मीदों और चुनौतियों से भरा रहा. कुछ ही महीने पहले ही उन्होंने वेटिकन के एक पदाधिकारी और भारतीय पादरी को ‘कार्डिनल’ का दर्जा दिया था जो कैथोलिक समुदाय के लिए एक गर्व का क्षण था. फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल की आयु में निधन हो गया. वह पिछले करीब 1,300 सालों में पहले गैर-यूरोपीय पोप थे.
भारतीय हस्तियों को संत की उपाधि दी- पोप फ्रांसिस
‘ओरिएंटल कैथोलिक चर्च’ में से एक सिरो-मालाबार चर्च में ‘होली मास’ मनाने की परंपरा को लेकर उठे विवाद को सुलझाने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किए थे लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाए. इस बीच, पोप फ्रांसिस ने कुछ भारतीय हस्तियों को संत की उपाधि दी. पोप फ्रांसिस ने 2014 में केरल के फादर कुरियाकोस एलियास चावारा और सिस्टर यूफ्रेसिया एलुवाथिंगल को संत की उपाधि दी. इसके बाद केरल में जन्मी एक और कैथोलिक नन मरियम थ्रेसिया को 2019 में रोम के सेंट पीटर बेसिलिका में आयोजित एक समारोह में पोप फ्रांसिस ने संत घोषित किया.
उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने वाले देवसहायम पिल्लई को भी संत घोषित किया गया जो संत घोषित होने वाले पहले आम भारतीय बने. इसके अलावा, सात दिसंबर 2024 को वेटिकन में आयोजित एक भव्य सम्मेलन में 51 साल के भारतीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने ‘कार्डिनल’ का दर्जा दिया.
समारोह में दुनियाभर के पादरी ने भाग लिया
सेंट पीटर बेसिलिका में आयोजित इस समारोह में विभिन्न देशों के 21 नए ‘कार्डिनल’ समेत दुनियाभर के पादरी और गणमान्य लोगों ने भाग लिया. केरल के चंगनास्सेरी के आर्चडायोसिस से ताल्लुक रखने वाले कूवाकड को मिले दर्जे से भारतीय ‘कार्डिनल’ की कुल संख्या छह हो गई, जिससे वेटिकन में देश का प्रतिनिधित्व और मजबूत हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, और वरिष्ठ नेताओं और देशभर के चर्चों के प्रमुखों ने खुशी और गर्व के साथ इस फैसले का स्वागत किया. भारत सरकार ने समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी भेजा था. समारोह से पहले, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की.
पोप 2025 के बाद करते भारत यात्रा
इस समारोह के बाद ‘कार्डिनल’ कूवाकड ने कहा कि पोप फ्रांसिस की भारत यात्रा संभवतः 2025 के बाद होगी. जब पोप की यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि फ्रांसिस भारत कब आएंगे? उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘संभावना है कि उनकी यात्रा 2025 के बाद होगी, जो ‘जुबली ईयर’ है. इस साल रोम में बहुत समारोह आयोजित होंगे और इसलिए पोप के वहां मौजद रहने की सबसे ज्यादा संभावना है.’’ साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि निकट भविष्य में पोप की यात्रा से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, पोप के निधन से उनकी भारत यात्रा की इच्छा अधूरी रह गई.
यह भी पढ़ें –
पोप फ्रांसिस कौन? कैसे बने सबसे बड़े धर्मगुरु, शरणार्थियों के पैर धोकर की सेवा…मांगी माफी
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You