Sun. Jul 27th, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

Taiwan vs Chinese: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर से ताइवान को तिरछी नजर से देखना शुरू कर दिया है. ड्रैगन ने 11 एयरक्राफ्ट और 6 नौसेना के जहाजों को ताइवान की ओर बढ़ा दिया. ये सभी जहाज ताइवान की की सीमा के करीब देखे गए हैं. इसको लेकर ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी शेयर की है. अगर चीन और ताइवान की हवाई ताकत की तुलना की जाए तो काफी फर्क है. 

ताइवान ने मंगलवार तक अपनी सीमा के आसपास 11 चीनी विमानों, छह चीनी नौसैनिक जहाजों और चार आधिकारिक जहाजों का पता लगाया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इस पर बयान दिया है. मंत्रालय ने एक्स पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.

चीनी एयरक्राफ्ट्स पर ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा –

रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”ताइवान के आसपास 11 एयरक्राफ्ट, 6 जहाज और 4 आधिकारिक जहाज आज सुबह 6 बजे (UTC+8) तक संचालित होते पाए गए. 11 में से 9 उड़ानों ने मध्य रेखा को पार किया और ताइवान के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी ADIZ में प्रवेश किया. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.”

हवाई ताकत के मामले में चीन और ताइवान में से कौन ज्यादा मजबूत –

अगर एयर पॉवर की बात करें तो चीन, ताइवान से काफी आगे है. चीन के पास 3309 एयरक्राफ्ट हैं. जबकि ताइवान के पास 761 एयरक्राफ्ट हैं. इनमें से चीन के 1212 एयरक्राफ्ट जंग के लिए हैं. ये फाइटर एयरक्राफ्ट हैं. जबकि ताइवान के पास 285 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं. चीन के 371 एयरक्राफ्ट अटैक के लिए खास तरह से बनाए गए हैं. जबकि ताइवान के पास ऐसा एक भी एयरक्राफ्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें : India-Saudi Arab Military Power: जंगी जहाज, टैंक, लड़ाकू विमान और परमाणु हथियार, मिलिट्री पावर में भारत और सऊदी में कौन आगे?

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM