
पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ? हिंदू मंत्री पर भीड़ ने घेरकर कर दिया हमला, जानें पूरा मामला
Kheal Das Kohistani Pakistan: पाकिस्तान में एक हिंदू मंत्री पर हमला हो गया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार में मंत्री खेल दास कोहिस्तानी पर भीड़ ने हमला कर दिया. वे काफिले के साथ गुजर रहे थे. यहां प्रदर्शनकारी सरकार की एक सिंचाई परियोजना को लेकर विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों में कोहिस्तानी के काफिले पर आलू और टमाटर फेंके. हालांकि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
‘द ट्रीब्यून’ की एक खबर के मुताबिक खेल दास कोहिस्तानी शनिवार को थट्टा जिसे से गुजर रहे थे. इसी वक्त उनके काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है. उन्होंने इसको लेकर जांच का भी भरोसा दिया है. कोहिस्तान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सदस्य हैं. प्रदर्शनकारियों ने पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. केंद्रीय सूचना मंत्री अत्ता तरार ने इस घटना को हमला बताया है. इसके साथ ही सरकार ने इसकी हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं.
सिंध के मुख्यमंत्री ने हमले की जांच का दिया आदेश –
सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने हमले की कड़ी निंदा करते कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह से कानून को हाथ में नहीं ले सकता है. उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक गुलाम नबी मेनन को आदेश दिया है कि वे जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करें और इस घटना की रिपोर्ट भी सौपें.
पाक सरकार की नहर परियोजना का हो रहा विरोध –
पाकिस्तान सरकार ने नहर से जुड़ी एक विशेष परियोजना की घोषणा की है. लेकिन इसका कई पार्टियां और राष्ट्रवादी गुट विरोध कर रहे हैं. सरकार ग्रीन पाकिस्तान पहल के तहत चोलिस्तान क्षेत्र में पंजाब प्रांत की छह नहरें बनवाएगी. इस प्रोजेक्ट का केंद्र सरकार के साथ-साथ सेना ने भी समर्थन किया है. इसी वजह से इस पर जल्द ही काम शुरू होगा. लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है. प्रदर्शन करने वालों का मानना है कि इससे पानी का बहाव कम होगा और इसका सिंचाई पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : US Trade Deals: अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चीन ने दिखाई आंख, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You