Sun. Jul 27th, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

चीन को लेकर ट्रंप का वो दावा, जो बढ़ा देगा भारत का सिरदर्द! अफगानिस्तान में क्या कर रहा है ड्रैगन?

चीन-को-लेकर-ट्रंप-का-वो-दावा,-जो-बढ़ा-देगा-भारत-का-सिरदर्द!-अफगानिस्तान-में-क्या-कर-रहा-है-ड्रैगन?

चीन को लेकर ट्रंप का वो दावा, जो बढ़ा देगा भारत का सिरदर्द! अफगानिस्तान में क्या कर रहा है ड्रैगन?

Donald Trump News: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान में उस बगराम एयर बेस पर अब चीन का कब्जा है, जिसे अमेरिका ने 2021 में खाली कर दिया था. अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सबसे बड़े ‘एयरफील्ड’ बगराम को जुलाई 2021 में खाली कर दिया था. उस समय जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति थे.

बड़ा वायुसेना अड्डा है अफगानिस्तान का एयरबेस

ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा, ‘‘… हम बगराम को अपने पास रखने जा रहे थे, जो बड़ा वायुसेना अड्डा है, जो उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपने परमाणु हथियार बनाता है. वे यही करते हैं. वे बगराम से एक घंटे की दूरी पर अपनी परमाणु मिसाइलें बनाते हैं और मैंने कहा कि आप बगराम को नहीं छोड़ सकते.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (अमेरिका ने) बगराम को छोड़ दिया और अब चीन ने बगराम पर कब्जा कर रखा है. यह बहुत दुखद है. यह दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक है, दुनिया के सबसे मजबूत एवं सबसे लंबे रनवे में से एक है और यह उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपनी परमाणु मिसाइल बनाता है.’’

इस एयरफील्ड में 11800 फुट का है रनवे

ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को ‘‘विनाशकारी’’ बताया. बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान के परवान प्रांत में स्थित है, जो चारीकार शहर से लगभग 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और काबुल से 47 किलोमीटर उत्तर में है. इस एयरफील्ड में 11,800 फुट का रनवे है जो बमवर्षक और बड़े मालवाहक विमानों के परिचालन में सक्षम है.

यह भी पढ़ें –

EXCLUSIVE: आतंकवाद का एपिसेंटर पाकिस्तान! ये रहा डर्टी वर्क का पूरा काला चिट्ठा

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM