Sun. Jul 27th, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

Pakistan MP Palwasha Khan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इस बीच बुधवार (30 अप्रैल) को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पाकिस्तानी सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट उनके देश की सेना रखेगी. पलवाशा ने ये भाषण 29 अप्रैल को पाकिस्तान के उच्च सदन में दिया.

उन्होंने कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवानों की ओर से रखी जाएगी और पहली अजान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर लगाएंगे.” उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय सेना में शामिल सिख लोग पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि यह उनके लिए धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “अगर वे पाकिस्तान को धमकी दे रहे हैं तो उन्हें बता दें कि सिख सेना पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगी, क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की भूमि है.”

कौन हैं पलवाशा खान?

1. पलवाशा खान बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता हैं और वो पार्टी में उप सूचना सचिव के पद पर हैं. वो 2021 से पाकिस्तान की सांसद हैं और सिंध प्रांत की सीट से आरक्षित सीट पर प्रतिनिधित्व कर रही हैं. 2008 से 2013 तक पाकिस्तान नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं.

2. पलवाशा खान के बारे में दावा किया जाता है कि वो पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की महिला जासूस हैं. उन्हें जरदारी की जासूस के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 16 अप्रैल, 1976 को हुआ था.

3. 2016 में उन्होंने आईएसआई के पूर्व चीफ जहीर उल इस्लाम से निकाह किया. हालांकि अब दोनों के बीच तलाक हो चुका है. इन दोनों का एक बच्चा भी है.

4. जहीर और पलवासा की शादी पाकिस्तान में तीन साल तक छिपी रही. 2019 में जाहिद गिशको नाम के पत्रकार ने इस शादी का खुलासा किया था. 2020 में जहीर और पुलवाशा के बीच विवाद की भी खबरें आईं थीं. पुलवासा ने पति के खिलाफ मुकदमा दायर कर बच्चे और खुद की सुरक्षा की मांग की थी.

5. पाकिस्तानी सेने के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने आरोप लगाया था कि पलवाशा गर्भवती हो गई थीं, जिसकी वजह से जहीर को उनको से जबरदस्ती निकाह करना पड़ा था. इसके अलावा रजा ने दावा किया था कि पलवाशा ने जहीर को हनी ट्रैप में फंसाया था.

ये भी पढ़ें: अटैक से पहले मैगी-मोमोज का लालच! पहलगाम आतंकी हमले पर चश्मदीद ने किया चौंकाने वाला खुलासा

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM