
Pakistan Politician Threat To India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. उसके बाद से पड़ोसी मुल्क के नेताओं के होश उड़ गए हैं. वे लोग बौखलाहट का शिकार हो चुके हैं. यही वजह है कि पाकिस्तानी नेता अजीबो गरीब बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फेहरिस्त में पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो का आता है, जिन्होंने न्यूक्लियर हमले की बात बड़ी डिप्लोमैसी से की. उन्होंने कहा कि दोनों देश न्यूक्लियर हथियारों से लैस हैं. अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो हालात खराब हो सकते हैं. इतना ही नहीं जब भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड किया था तो बिलावल भुट्टो ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि सिंधु दरिया में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून.
पंजाब के पूर्व सीएम ने न्यूक्लियर अटैक की दी धमकी
पाकिस्तानी नेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है, जिन्होंने देश को धमकी दी है. इस लिस्ट में पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री नजम सेठी की भी हैं, जिन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध कुछ दिन चलता है तो भारत पाकिस्तान पर हावी नहीं हो सकता है. अगर युद्ध लंबा चला तो पाकिस्तान भारत के सामने टिक नहीं पाएगा. फिर ऐसे में पाकिस्तान परमाणु बम गिरा सकता है.
हनीफ अब्बासी बोले- हमारे पास गौरी, गजनवी और 130 न्यूक्लियर हथियार
पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी झूठ की सुर्खियां बटोरने के लिए धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर हमारा पानी बंद किया गया तो जंग के लिए भारत को तैयार रहना पड़ेगा. हमारी सेना के पास गौरी, शाहीन, गजनवी जैसे मिसाइल और 130 परमाणु हथियार है. हमने ये सारे हथियार सिर्फ भारत के लिए तैयार रखे, जिसका रुख हिंदुस्तान की तरफ है.
भारत को जवाब देने के लिए तैयार: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत हमारे ऊपर हमला करता है तो हम उसका जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने अभिनंदन वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि हम क्या कर सकते हैं.
विदेश मंत्री इशाक डार ने आतंकियों को बताया था फ्रीडम फाइटर
पाकिस्तानी नेताओं की बेशर्मी भी देखने को मिली, जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री इशाक डार ने तो आतंकियों तो फ्रीडम फाइटर तक कह दिया. इस तरह के बयान बाजी से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान भारत के एक्शन से डर गया है. बता दें कि भारत ने घटना के बाद सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया है. पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कई सारे अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा भारत में रह रहे हर पाकिस्तानी का वीजा भी रद्द कर दिया, जिसके बाद उन्हें चुन-चुनकर देश से बाहर निकाला जा रहा है.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You