
‘पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम’, भारत के एक्शन से घबराए पाक सेना के जनरल असीम मुनीर का बयान
Pahalgam Terror Attack: जम्मू & कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में 17 टूरिस्ट घायल हो गए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की ताकत और जज्बा उसके इतिहास और कुर्बानियों में गहराई से जुड़े हुए हैं.
पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी (PMA) की पासिंग आउट परेड के दौरान अपने भाषण में जनरल मुनीर ने बताया कि दो-राष्ट्र सिद्धांत, जो मुसलमानों और हिंदुओं के बीच फर्क बताता है, आज भी पाकिस्तान की पहचान और अस्तित्व का अहम हिस्सा है.
आसिम मुनीर ने कही ये बात
जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान के बनने के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां दी थीं क्योंकि वे अलग मुस्लिम पहचान में विश्वास रखते थे. उन्होंने भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिशों को सिरे से खारिज कर दिया.
जनरल मुनीर ने यह भी भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान के लोग अपने देश की रक्षा के लिए एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि देश को बचाने का जज़्बा मजबूत है और पाकिस्तान किसी भी बाहरी खतरे का मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम है.
‘निष्पक्ष जांच को तैयार’
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान इस हफ्ते कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रुपों की आलोचना की है और देश खुद इसका शिकार रहा है.
डॉन.कॉम के मुताबिक काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बिना किसी विश्वसनीय जांच या सत्यापन योग्य सबूत के आधारहीन और झूठे आरोप पाकिस्तान पर लगा रहा है. पाकिस्तानी पीएम ने कहा,”एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.”
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You