
थाईलैंड में प्लेन क्रैश! 6 पुलिस अधिकारियों की मौत, Video आया सामने
Thailand Police Plane Crash: थाईलैंड में एक भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में विमान में मौजूद सभी 6 लोगों की मौत हो गई. थाई न्यूज वेबसाइट बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार (25 अप्रैल) सुबह हुआ. एक छोटा विमान फेत्चाबुरी प्रांत के चा एएम बीच के पास गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान DHC-6-400 ट्विन ओटर था. रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रैथोंग ने बताया कि यह विमान सुबह 8 बजे हादसे से पहले हिन जिले में पैराशूट ट्रेनिंग की तैयारी के लिए एक टेस्ट उड़ान पर था.
हुआ हिन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
यह टेस्ट उड़ान उस समय एक दुखद हादसे में बदल गई जब रॉयल थाई पुलिस का विमान हुआ हिन एयरपोर्ट के पास समुद्र में गिरकर क्रैश हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 8:15 बजे हुई. यह इलाका अपने शांत और सुंदर समुद्र तटों के लिए जाना जाता है और हुआ हिन एयरपोर्ट, जिसे बो फाई एयरपोर्ट भी कहते हैं, के पास स्थित है. यह एयरपोर्ट प्राचुआप खीरी खान प्रांत के हुआ हिन शहर से लगभग आठ किलोमीटर उत्तर में है.
🚨🇹🇭 SMALL PLANE CRASHES INTO SEA NEAR HUA HIN AIRPORT, ATLEAST 5 DEAD
A DHC-6-400 Twin Otter crashed into the Gulf of Thailand off Baby Grande Hua Hin Hotel during takeoff for a parachute drill.
The aircraft carried six people; five were killed, one injured.
The crash… pic.twitter.com/irwGxXsjwH
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) April 25, 2025
रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता ने की पुष्टि
थाईलैंड के 191 आपातकालीन केंद्र के अनुसार, यह छोटा पुलिस विमान तब गिरा जब यह थाईलैंड की खाड़ी में एक सामान्य टेस्ट उड़ान भर रहा था, जो पैराशूट प्रशिक्षण ऑपरेशन से पहले किया जा रहा था. रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता पोल लेफ्टिनेंट जनरल अर्चायोन क्रैथोंग ने बाद में इस हादसे में सभी की मौत होने की पुष्टि की.
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है: पोल कर्नल प्रथान खिवखम, पोल लेफ्टिनेंट कर्नल पंथेप मणिवाचिरंगकुल, पोल कैप्टन चतुरावोंग वट्टानापाइसरन, पोल लेफ्टिनेंट थानावत मेकप्रसेर्ट (विमान इंजीनियर), पोल एल/कार्पल जीरावत मक्सखा (विमान मैकेनिक), और पोल सार्जेंट मेजर प्रवत फोलहोंगसा (विमान मैकेनिक).
दुर्घटना की जांच शुरू
बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अधिकारी बहुत अच्छे से प्रशिक्षित और समर्पित थे. वे आने वाले ऑपरेशनों की सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी तैयारियों में व्यस्त थे. अभी तक दुर्घटना का कारण नहीं पता चला है और इसकी जांच की जा रही है.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You