
Pakistan Google Trends: पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौफ में पाकिस्तानी! गूगल पर मोदी, कश्मीर समेत जानें क्या-क्या कर
Pakistan Google Trends After Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने न सिर्फ भारत को हिला कर रख दिया, बल्कि इसका असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे हमले की जानकारी सार्वजनिक हुई वैसे-वैसे पाकिस्तान के सोशल मीडिया और गूगल सर्च में भारतीय नेताओं, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर सर्च की गतिविधि तेजी से बढ़ी.
गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, पाकिस्तान के अंदर ‘Pahalgam Attack’, ‘Kashmir Attack’, ‘Modi’, ‘India retaliation’, और ‘Jammu’ जैसे कीवर्ड्स सबसे ज़्यादा सर्च किए जा रहे हैं. खासतौर पर ‘Pahalgam’ शब्द पाकिस्तान में तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा था, जो इस बात का संकेत है कि आम पाकिस्तानी नागरिक भी इस घटना और उसके बाद भारत की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर डर और अटकलें
सिर्फ गूगल सर्च ही नहीं, पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे X (पहले ट्विटर), फेसबुक और यूट्यूब पर भी इस विषय में भारी चर्चा चल रही है. #PahalgamTerroristAttack और #Modi जैसे हैशटैग पाकिस्तान में ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने गूगल सर्च के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें यह साफ दिखा कि पाकिस्तानी यूजर्स भारत की सैन्य प्रतिक्रिया से संबंधित जानकारी तेजी से खोज रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने अपनी पोस्ट में इस आशंका को भी व्यक्त किया है कि भारत, खासकर प्रधानमंत्री मोदी, इस हमले के जवाब में कोई बड़ा सैन्य कदम उठा सकते हैं. इस संदर्भ में Pulwama और Balakot जैसे पुराने घटनाक्रमों को भी बार-बार याद किया जा रहा है.
पाकिस्तानी हुकूमत और सेना की तैयारी को लेकर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का बयान भी खासा चर्चा में रहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बयान जहां एक तरफ पाकिस्तानी सैन्य तैयारियों का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर यह संकेत भी देता है कि खुद पाकिस्तानी प्रशासन इस बार भारत की प्रतिक्रिया को लेकर सतर्क है. वहीं पाकिस्तान की आम जनता भी अब सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गूगल पर एक्टिव नजर आ रही है. ‘India attack Pahalgam’, ‘Kashmir attack update’, ‘Modi Pahalgam reaction’, और ‘India news on Pakistan army’ जैसे कीवर्ड्स लगातार सर्च किए जा रहे हैं.
गूगल ट्रेंड्स की अहमियत?
गूगल ट्रेंड्स हमें यह समझने में मदद करता है कि किसी विशेष समय में इंटरनेट यूजर्स किस विषय में सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में तेजी से खोजे जा रहे भारतीय नेताओं, जम्मू-कश्मीर और हमले से जुड़े अपडेट्स यह स्पष्ट करते हैं कि यह सिर्फ सीमा तक सीमित मामला नहीं रहा, बल्कि दोनों देशों के आम नागरिकों के बीच भी यह एक अहम चर्चा का विषय बन चुका है.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You