
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान ने रिएक्शन दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं. हमृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
पाकिस्तान के तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है. लश्कर-ए-तैयबा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान आधारित आतंकी नेटवर्क के तौर पर पहचाना जाता है, जिसका मुखिया हाफिज सईद है. यह वहीं आतंकी है, जो मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है.
🔊: Statement by the Spokesperson Regarding Attack in Anantnag District of the Indian Illegally Occupied Jammu and Kashmir.
🔗⬇️https://t.co/hFst99nk3d pic.twitter.com/jesywt2XBQ
— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) April 23, 2025
पाकिस्तान करता है आतंकियों की मदद
पाकिस्तान का बयान डैमेज कंट्रोल की तरह प्रतीत होता है. पाकिस्तान के भीतर से ही आतंकियों को सहायता और प्रशिक्षण मिलने के आरोप दशकों से लगते रहे हैं. पाकिस्तान के बयान पर हमले की जिम्मेदारी लेने वालों का नाम तक नहीं लिया गया, जो पाक की दोहरे मापदंड की नीति को उजागर करता है. इस बीच कहा गया है कि पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान के रावलकोट में रची गई थी साजिश. सूत्रों के मुताबिक आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे. यह वह इलाका है, जहां पर बड़ी संख्या में गुज्जर बकरवाल की आबादी है.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का जहरीला बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है. ये सब कश्मीर के लोग ही कर रहे हैं. वहां की सरकार लोगों को हक छिन रही है, जिसके खिलाफ लोगों ने बगावत करना शुरू कर दिया है.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You