
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर UN महासचिव परेशान, बोले- नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं’
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले ने जहां भारत को झकझोर कर रख दिया है, वहीं अब इस पर संयुक्त राष्ट्र से भी सख्त प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि नागरिकों पर हमले किसी भी स्थिति में बर्दाश्त करने के लायक नहीं हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने महासचिव की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि महासचिव जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए सशस्त्र हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए. गुटेरेस ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में वैध नहीं है और यह मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.”
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला
इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं. हमले में 17 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. अटैक दोपहर के समय बैसरन में हुआ, जो पहलगाम के पास स्थित एक घास का सुंदर मैदान है और जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह 2019 के पुलवामा के बाद सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है.
लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने ली है. चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने पर्यटकों से उनकी पहचान पूछी और फिर गोलियों की बौछार कर दी. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब घाटी में पर्यटन का चरम समय चल रहा है और कई देश अपने नागरिकों को वहां भेज रहे थे.
भारत का सख्त रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद अपना सऊदी दौरा बीच में रोककर भारत लौटने का फैसला लिया. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की. गृह मंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You