
Muslim Population by 2060: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश होते एक देश तो 2060 में होती कुल कितनी मुस्लिम आबादी
Muslims in India, Pakistan, Bangladesh: 77 साल पहले हुए बंटवारे में हिंदुस्तान दो हिस्सों में बंटा और पाकिस्तान एक अलग मुल्क बन गया. बंटवारे के वक्त लाखों हिंदुओं और मुसलमानों को अपने घर, परिवार छोड़कर एक देश से दूसरे देश जाना पड़ा. इस बंटवारे के बाद पाकिस्तान मुस्लिम बहुल देश बना और भारत हिंदू बहुल. 24 साल बाद फिर एक बंटवारा हुआ और पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा अलग हो गया, जिसके बाद बांग्लादेश बना.
हिंदुस्तान के इस बंटवारे के बाद बने पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुसलमान बहुसंख्यक हैं, जबकि भारत में यह एक अल्पसंख्यक समुदाय है. इसके बावजूद भी सबसे ज्यादा मुसलमान भारत में ही रहते हैं. पाकिस्तान में वहां की आबादी का 96.4 परसेंट हिस्सा मुस्लिम है, जबकि बांग्लादेश में 90.6 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं और भारत की कुल आबादी में से सिर्फ 14.9 प्रतिशत ही मुस्लिम लोग हैं. हालांकि, नंबर में देखा जाए तो तीनों देशों में से सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी भारत में रहती है.
भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कहां सबसे ज्यादा मुस्लिम?
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 19 करोड़ 48 लाख 10 हजार मुस्लिम हैं, पाकिस्तान में 18 करोड़ 40 लाख हैं, जबकि बांग्लादेश में 14 करोड़ 40 लाख 20 हजार मुसलमान रहते हैं. अगर हिंदुस्तान का बंटवारा नहीं हुआ होता और पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं बनते तो आज दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश हिंदुस्तान होता. रिपोर्ट में आबादी के आंकड़े साल 2015 के हैं और अगर ये तीनों मुल्क एक होते तो आज यहां कुल मुस्लिम आबादी 52 करोड़ 28 लाख 30 हजार होती और 35 साल बाद करीब 80 करोड़ मुस्लिम हो जाते.
2060 तक कहां होंगे सबसे ज्यादा मुसलमान?
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट में साल 2060 का भी आंकड़ा दिया गया है. इसमें तीनों देशों की मुस्लिम आबादी के फर्टिलिटी रेट और जनसंख्या वृद्धि की दर को देखते हुए अनुमान लगाया गया है कि 35 साल बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में कितने मुसलमान होंगे. इसके अनुसार 2060 तक भारत दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश होगा. इसक वक्त पहले नंबर पर इंडोनेशिया है. रिपोर्ट के अनुसार 2060 में भारत की कुल आबादी का 19.4 प्रतिशत हिस्सा मुस्लिम होगा, पाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी 96.5 परसेंट होगी और बांग्लादेश में 91.9 परसेंट मुसलमान हो जाएंगे.
बंटवारा न होता तो 2060 तक होते करीब 80 लाख मुस्लिम
रिपोर्ट के अनुसार तीनों मुल्कों की मुस्लिम आबादी की तुलना करें तो सबसे ज्यादा वृद्धि भारत में होगी, उसके बाद बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान है. भारत में 35 साल बाद 33 करोड़ 30 लाख 90 हजार मुसलमान होंगे, पाकिस्तान में 28 करोड़ 36 लाख 50 हजार मुस्लिम होंगे ,जबकि बांग्लादेश की मुस्लिम आबादी 18 करोड़ 18 लाख होगी. अगर ये तीनों मुल्क एक होते तो 2060 तक यहां मुस्लिम आबादी 79 करोड़ 85 लाख 40 हजार होती.
More Stories
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने ऐसा क्या कहा, जो पुतिन से मिलने को तैयार हुए जेलेंस्की?
क्या वाकई कश्मीर विवाद सुलझा पाएंगे ट्रंप? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग रूकवाने में रहे हैं नाक
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You